इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर, एवं ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज सागर के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संस्था में स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मार्गदर्शन श्री दिलीप मलैया सर चेयरमैन, एवं नेतृत्व संस्था प्राचार्य डॉ नवदीप कौर सलूजा जी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनिया साहू जी रहीं जिन्होंने योग के प्रति जागरूक कर सभी को संबोधित किया। योग स्वस्थ जीवन का आधार है, योग सफल जीवन यापन हेतु सर्वप्रथम है। संस्था प्राचार्य डॉ नवदीप कौर सलूजा जी ने विश्व स्तर पर योग के बढ़ते कदम, भारतीय संस्कृति एवं स्वस्थ मानव जीवन के लिए योग का महत्व बताते हुए सभी को संबोधित किया। राज्य स्तर पुरस्कार से पुरस्कृत स्वयंसेवक अंकित चौरसिया जी ने मध्यप्रदेश शासन, भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के महत्व को बताया एवं योग मे राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को बताते हुए अपने शब्द व्यक्त किए। कार्यक्रम का आभार श्री राहुल सतभैया जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्नेहा साहू जी द्वारा किया गया। संस्था के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण ने योग का आनंद लेते हुए योग कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही सूर्य नमस्कार एवं अन्य योग आसान करते हुए एवं योग को अपने जीवन का आधार बनाने का प्रण लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ राजीव सक्सेना जी डायरेक्टर, डॉ अनु फौजदार जी प्राचार्य ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज, डॉ अशफाक सिद्दीकी जी , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, आकाश तोमर जी, आकाश चौधरी जी, रूपम श्रीवास्तव जी, भानु सैनी जी, शैलेन्द्र तिवारी जी, निमिता जैन जी, साक्षी ठाकुर जी, एवं संस्था के समस्त शिक्षक, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवक अमित चौरसिया प्रशांत पारस, सत्यम, विशाल एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
.
.
INFINITY MANAGEMENT & ENGINEERING COLLEGE, University Road, pathariya jaat, sagar(mp)
Mob. 9575304010, 9575304007, 9993051431
इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9575304007,
#infinity #placement #jobs #jobopportunity #internationalplacement #interview #sagar #bestcollege #bethebest #sagarsno1choice #topper #topcollege #civilengineering
#NationalYouthDay2023 #youthday2023
#NationalYouthDay #nationalyouthday22