आनंद वृद्ध आश्रम सागर में आनंद उत्सव का आयोजन किया
भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या एवं प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव जहां पूरे देश में है वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सागर द्वारा मकर संक्रांति एवं भगवान श्री राम उत्सव के उपलक्ष्य में सागर स्थित आनंद वृद्ध आश्रम सागर में आनंद उत्सव का आयोजन किया जिसमें वृद्ध दादा दादी के साथ हर त्यौहार की तरह इस उपलक्ष्य को भी आनंदमय बनाकर वृद्ध जनों के साथ समय बिताया एवं आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम में संयोग दुबे जी के द्वारा प्यारे भजन सुनकर सभी आनंदमय होकर झूमे एवं सभी ने मिलकर भजन कार्यक्रम को आनंदमय बनाया एवं भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में भजन का आनंद लेते हुए वृद्ध दादी द्वारा पारंपरिक भजन सुनने का आनंद सभी स्वयंसेवकों ने लिया इसी बीच दादा-दादी के साथ प्रसादी प्रकार सभी ने भरपूर आनंद का अनुभव किया और वृद्ध जनों के साथ हसी खुसी मिलकर समय बिताया। कार्यक्रम में डॉक्टर अशफाक सिद्दीकी एवं शिवांगी जैन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कालेज सागर, अब्दुल तबरेज मंसूरी कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट,संयोग दुबे जी,आकाश तोमर जी मैकेनिकल विभाग अध्यक्ष, रा.से.यों.स्वयंसेवक अमित चौरसिया,सिद्धार्थ चौधरी,आनंद नामदेव,अंजलि कोरी,आगाज इंटर्न,शिवांक,कैलाश,विशाल,राहुल,साक्षी,दीपाली, रितिका और सभी साथी उपस्थित रहे।