राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत युवा सप्ताह का आयोजन किया गया
इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत युवा सप्ताह का आयोजन चेयरमैन श्री दिलीप मलैया सर के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम समापन दिवस के मुख्य अतिथि इंजी. मयंक कुमार रूसिया कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सहोदरा राय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर रहे। संस्था प्राचार्य डॉ नवदीप कौर सलूजा, डॉ आर.के. पाठक, आकाश तोमर, राहुल सतभैया, जितेन्द्र अहिरवार उपस्थित रहे। समापन दिवस के अवसर पर संस्था में भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वयंसेवक अमित चौरसिया, द्वितीय स्थान अमन ओझा एवं तृतीय स्थान प्रियंका अहिरवार। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान राम मिलन कुर्मी इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना में क्लबों का गठन किया गया। कार्यक्रम का आभार स्वयंसेवक प्रशांत विश्वकर्मा एवं मंच संचालन स्वयंसेवक पारस गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. अशफाक सिद्दीकी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक अंकित चौरसिया अमित प्रशांत पारस सत्यम संजय राज आदि सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
.
.
INFINITY MANAGEMENT & ENGINEERING COLLEGE, University Road, pathariya jaat, sagar(mp)
Mob. 9575304010, 9575304007, 9993051431
इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9575304007,
#infinity #placement2023 #jobopportunity #internationalplacement #interview #sagar #bestcollege #jobs #bethebest #youth #sagarsno1choice #topper #topcollege #civilengineer #placements #training #skills
#youthempowerment #youthdevelopment
#NationalYouthDay2023 #NationalYouthDay