सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह
राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई तथा इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. घनश्याम भारती के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ, उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.नवदीप कौर सलूजा ने की, जिला संगठक डॉ. घनश्याम भारती ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर युवाओं को अनुशासित तथा कर्मठ बनाते हैं। डॉ भारती ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना का यह सात दिवसीय विशेष शिविर 26 फरवरी से 4 मार्च तक ग्राम बाबूपुरा में आयोजित होगा जिसमें समाज सेवा के कई कल्याणकारी कार्य जैसे – रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान आदि गतिविधियां आयोजित होंगी। स्वयंसेवक अंकित चौरसिया ने शिविर की पूर्ण जानकारी एवं सभी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक अमित चौरसिया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशफाक सिद्दीकी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी, श्रीमती आकांक्षा लाल एवं कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
.
.
INFINITY MANAGEMENT & ENGINEERING COLLEGE, University Road, pathariya jaat, sagar(mp)
Mob. 9575304010, 9575304007, 9993051431
इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9575304007,
#infinity #placement #jobs #jobopportunity #internationalplacement #interview #sagar #bestcollege #bethebest #sagarsno1choice #topper #topcollege #training #building #skills
#mechanical #learnsomethingnew #learning
#NSS #blooddonation2023 #awareness #imec
#plantation #NssIndia #socialawareness