तीन दिवसीय कथा

तीन दिवसीय कथा

जैसीनगर में श्री हनुमंत कथा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा तीन दिवसीय कथा के आयोजन में जैसीनगर सहित जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह है पूरा नगर भगवामय हो गया नगर में विशेष तैयारियां की जा रही है कथा में आसपास के जिलों सहित देशभर के लाखों भक्तों के आगमन के आसार हैं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राहत कार्य, सेवा कार्य के लिए तत्पर है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का नेतृत्व श्री अंकित चौरसिया (आर्ट ऑफ गिविंग, मध्य प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरुस्कार पुरस्कृत) कर रहे हैं एवं उनकी पूरी टीम बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति से निस्वार्थ भाव उनका सहयोग प्रदान कर रही है। सहयोगी इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर जिनके कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी एवं अब्दुल तबरेज मंसूरी जी हैं। इस तीन दिवसीय सेवा में स्वयंसेवक अंकित चौरसिया, अमित, प्रशांत, राम, पारस, विशाल, सत्यम, दीपाली, पूनम, भारती, काजल, सुभान, कैलाश एवं अन्य स्वयंसेवको ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

College Contact Info

Infinity Management & Engineering College

Patheriya Jat, Sagar,
Madhya Pradesh 470001





Social Info

Contact Us