‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन
सागर स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में सागर राहगीरी कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत 🌳‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’🌳का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया एवं ‘वृक्षारोपण’ कर पर्यावरण🌍 को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया, परिसर में ”सुखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रंगार” और कई उद्घोष से परिसर गूंज उठा साथ ही सागर राहगीरी कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों के लिए आयोजित खेल कार्यक्रमों में सहभागिता कर आनंद का अनुभव किया एवं आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के साथ-साथ खेलों के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना मुफ्त इकाई एवं इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज इकाई के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ,जिसमें कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल तबरेज मंसूरी जी एवं डॉ मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी जी के मार्गदर्शन में हुआ साथ ही रा.से.यों. कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती भारती ठाकुर जी एवं रा.से.यों.वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित चौरसिया की उपस्थिति में एवं कार्यक्रम स्वयंसेवक अमित चौरसिया के नेतृत्व में हुआ,कार्यक्रम में अमित, प्रशांत, विशाल, कैलाश, शुभांक, संजय, सत्यम, पूनम, काजल, दीपाली, भारती, क्रांति, सेजल, आकांक्षा आदि सभी स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।
.
.
INFINITY MANAGEMENT & ENGINEERING COLLEGE
University Road, Pathariya Jaat, Sagar (MP)
Mob. 9575304010, 9713287856, 9993051431
इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9713287856, 9993051431
#placement #jobs #jobopportunity #civil #management #internationalplacement #interview #sagar #infinity #bestcollege #highereducation #admissionopen #MBA #admission #electricalengineering #ITI #civilengineering #mechanicalengineering #electronicsengineering #jobopportunity
#dieselmechanic #welder #electrician
#plantation #environmentalawareness