इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों के लिए क्लोज केंपस ड्राइव का आयोजन हुआ। जिसमे बी टेक एवं पॉलिटेक्निक के फाइनल ईयर के छात्रों ने भाग लिया, यह प्लेसमेंट शिल्प कौन डिजाइन सॉल्यूशन भोपाल कंपनी द्वारा किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों अजय पाटीदार जी, शिवानी लोधी जी ने बताया कि एचआर राउंड एवं डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट्स को चुना गया है। इस कैंपस ड्राइव के माध्यम से कुल 10 छात्रों का चयन किया गया. कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ सुधा मलैया, वाईस चेयरमैन दिलीप मलैया, सीईओ श्रीमती रति मलैया ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी IMEC कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, संस्था की प्राचार्या डॉ. नवदीप कौर सलूजा जी, सिविल विभाग के विभाग अध्यक्ष राहुल सतभैया जी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी स्नेहा साहू जी, मुरलीधर चौरसिया जी, अंकिता सिंघई जी, शुभांसु सोनी जी, अनिकेत सोनी जी, रुचि तिवारी जी, अंकित जैन जी के कुशल मार्गदर्शन में यह कैंपस ड्राइव सुचारू रूप से संपन्न हुआ।