राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत जिला सागर में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला माय भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन जिला सागर की शिक्षण संस्थान इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज एवं ओजस्विनी कॉलेज सागर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ संगीता मुखर्जी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के मार्गदर्शन एवं डॉ मयंक कुमार रूसिया, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) एवं विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) सहोद्रा राय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. मोहम्मद अशफ़ाक सिद्दीकी कार्यक्रम अधिकारी इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ रूसिया ने माय भारत पोर्टल से संबंधित समस्त जानकारी सांझा की। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के सभी प्रश्नो एव पोर्टल से संबंधित समस्याओं का समाधान बताया। मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल से युवाओं (यूथ) को होने वाले फायदों जैसे इंटरंशिप, इंप्लॉयमेंट, एक्सपेरेनशियल लर्निंग अवसरों इत्यादि सहित पोर्टल को प्रभावी रूप से हैंडल करने की समस्त जानकारी सांझा की, द्वितीय सत्र में डिजिटल लिटरेसी से संबंधित टूल्स का विस्तृत परिचय देकर, प्रशिक्षणार्थियों से हैंड्स ऑन प्रैक्टिस करवाई गयी। कार्यक्रम का मंच संचालन रा से यों स्वयंसेवक अमित चौरसिया एव आभार डॉ मोह. अशफ़ाक सिद्दीकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रींमति आकांक्षा लाल कार्यक्रम अधिकारी, अमित पालीवाल, राजेश पटेल, शिवशंकर, शिवांक एवं जिला सागर के समस्त रा से यों कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।