नुक्कड़ नाटक का आयोजन
इनफिनिटी मेनेजमेंट एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज पथरिया जाट में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता, भेदभाव, जात-पात, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी आदि मुद्दो को सामने लाया गया, संस्था की प्राचार्य डॉ. नवदीप कौर सलुजा, विभागध्यक्ष अध्यक्ष श्री आकाश तोमर एवं विभागध्यक्ष राहुल सतभैया द्वारा मानव अधिकार दिवस पर संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अशफाक सिद्दीकी जी ने मानव अधिकारों की आवश्यकता और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, शिक्षित व्यक्ति मानव अधिकारों का सदउपयोग और समाज को जागरूक कर सकता है। साथ ही मानव अधिकारों के प्रचार-प्रसार में स्वंयसेवकों की भूमिका पर चर्चा की। नुक्कड़ नाटक के अंत में स्वंयसेवक अमित चौरसिया द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। जिसमें भारत को महान बनानें, एवं मानव अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात कही गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशफाक सिद्दीकी जी ने किया। इस बीच स्वंयसेवक अंकित चौरसिया, अमित चौरसिया, प्रशांत, पारस, आकाश विशाल, राज, संजय, अमन, सभी स्वंयसेवक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
.
.
INFINITY MANAGEMENT & ENGINEERING COLLEGE
University Road, Pathariya Jaat, Sagar (MP)
Mob. 9575304010, 9713287856, 9993051431
इन्फिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज
यूनिवर्सिटी रोड, पथरिया जाट, सागर (म.प्र)
मो. 9575304010, 9713287856, 9993051431
#placement #jobs #jobopportunity #management #internationalplacement #interview #sagar #infinity #bestcollege #highereducation #admissionopen #admission #electricalengineering #civilengineering #NewsCovrage