शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में नेहरू युवा केंद्र एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में नेहरू युवा केंद्र एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी, विशिष्ट अतिथि सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी, भानु राणा जी एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत अंकित चौरसिया, स्वयंसेवक अमित चौरसिया को क्षेत्रीय, सामाजिक कार्यों, ज़न जागरूकता अभियान, युवाओं में देश प्रेम की भावना अनुशासन की भावना को जाग्रत करने एवं विशेष उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के सागर जिला संघटक डॉ घनश्याम भारती जी एवं नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई अब्दुल तबरेज मंसूरी जी, कार्यक्रम अधिकारी इनफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर डॉक्टर मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक अंकित चौरसिया, अमित चौरसिया, प्रशांत, मनीष, प्रिंस, काजल, कंचन, प्रियंका, दीपाली, सोफिया, आशीष आदि सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।