इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर

इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत मुक्त इकाई एवं संस्था इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर के चतुर्थ दिवस के तृतीय बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय बीनू राणा जी लॉटरी क्लब सागर एवं प्रशांत कुमार मिश्रा जी पुलिस निरीक्षक ई ओ व यूनिट सागर रहे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मिश्रा जी ने साइबर अपराध इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध एवं उनसे बचने के उपाय सभी छात्रों को बताएं इस सत्र में छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ वक्त से बड़ी संख्या में प्रश्न पूछ कर अपने सवालों के जवाब प्रकार संतुष्ट हुए कार्यक्रम में डॉ नवदीप कौर सलूजा जी प्राचार्य इनफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, कार्यक्रम अधिकारी छात्रः इकाई डॉ अशफाक सिद्दीकी जी एवं छात्रा इकाई प्रो शिवांगी जैन जी इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर श्री अब्दुल तबरेश मंसूरी जी कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री अंकित चौरसिया मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत उपस्थित रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन गायत्री कुशवाहा विनीता अहिरवार एवं आभार अंकित चौरसिया जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन शिविर संचालक स्वयंसेवक अमित चौरसिया द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रशांत सत्यम विशाल पूनम भारती अंजली सोफिया रितिका आयुषी राज बसंत रेशम मुस्कान खुशी राधिका अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

College Contact Info

Infinity Management & Engineering College

Patheriya Jat, Sagar,
Madhya Pradesh 470001





Social Info

Contact Us